सि के राउत फिर गिरफ्तार, जिन्दा जलाने की मांग

“इधर इटहरी से खबर मिल रही है की अभी ५००० से भी अधिक लोगों ने डी एस पी कार्यालय को घेर रखा है | और राउत को जिन्दा जलाने का मांग कर रहा है | वहाँ इकट्ठा भीड हिंसा पर आतुर है | भीड द्वारा राउत को सुपुर्द करने की मांग किया जा रहा है | यह भीड अचानक कहा से आई लोग आश्चर्य कर रहे हैं | जबरदस्ती सुपुर्दगी की मांग की जा रही है ताकि उन्हें जिन्दा जलाया जा सके | बेकाबू भीर को देखकर प्रशासन चुपचाप है |”

इटहरी, जेठ १२ – अन्तर्वार्ता देने निकले सिके राउत को फिर गिरफ्तार कर लिया गया है । इटहरी से प्रसारित होनेवाले एरिना टेलिभिजन में दिन के साढे ३ बजे अन्तवार्ता के लिए गये सिके राउत को गिरफ्तार किया गया है । राउत को इलाका प्रहरी कार्यालय इटहरी की प्रहरी टोली ने टेलिभिजन में अन्तवार्ता देने की तैयारी होने के कर्म में टेलिभिजन के ही कार्यकक्ष से मंगलबार को ३ बजकर २० मिनेट में गिरफ्तार किया गया है | टेलिभिजन के कार्यालय से राउत को गिरफ्तार करने के वाद टेलिभिजन ने मंगलबार साढे ३ बजे प्रसारण होनेवाला राउत से विशेष अन्तरवार्ता स्थगित कर दिया है । टेलिभिजन के कार्यकक्ष से ही राउत गिरफ्तार करने के वाद टेलिभिजन में अन्तवार्ता के लिए बोलाए गये अतिथि को गुण्डागर्दी शैली में गिरफ्तार करने का आरोप इटहरी से प्रसारित एरिना टेलिभिजन के कर्मचारी ने विरोध जन्य है । राउत को गिरफ्तार करनेवाले इलाका प्रहरी कार्यालय इटहरी के प्रहरी नायव उपरिक्षक डिएसपी विनोद कुमार शर्मा ने उनपर कोन स मुद्दा चलाया जायेगा यह नही बतया । स्मरणीय यह की इससे पहले भी राउत को यही DSP ने गिरफ्तार किया था |

समाचार स्रोत: http://www.himalini.com/him…/सि-के-राउत-को-फिर-गिरफ्तार.html